Palak Paneer Recipe In Hindi – Jiara’s Kitchen

पालक पनीर रेसिपी

पालक पनीर एक नॉर्थ इंडियन डिश है जो इंडिया में काफी फेमस है हर घर पर सब लोग पालक पनीर बनाना पसंद करते हैं, इसे इसे खुशबूदार मसाले के साथ सही रूप से मिलकर और थोड़े क्रीम से सजाकर आप बना सकते हो, पालक एक हरी पत्तेदार सब्जी है जिसको साग भी बोलते हैं यह आंखों की रोशनी बढ़ाने वाली सब्जी है पालक में भरपूर विटामिन होते हैं, सीजन में हमें पालक की सब्जी खानी चाहिए या पालक का जूस वगैरा पीकर पालक का इस्तेमाल ज्यादा करना चाहिए, पालक की तासीर ठंडी होती है इसीलिए पलक को हमें सीजन में हमारे डाइट में जरूर शामिल करना चाहिए , हमने पालक पनीर की रेसिपी का वीडियो हमारे Youtube Channel Jiara’s Kitchen पर अपलोड किया है जिसका लिंक हमने इस ब्लॉग में दिया है

Follow us on Social Media :

Leave a Comment